गरीबों और वंचितों के कल्याण के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा।…अमरनाथ यादव

विकसित भारत संकल्प यात्रा……

फूलपुर प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों वंचितों के कल्याणकारी योजनाओं का पिटारा है विकसित भारत संकल्प यात्रा उक्त बाते रविवार को फूलपुर क्षेत्र के कोड़ापुर गांव के दुलमापुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के मुख्य अतिथ नगर पंचायत अध्यक्ष फूलपुर अमरनाथ यादव ने लोगो को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार बिना किसी भेदभाव के सब का साथ सब का विकास और सब का सम्मान के तर्ज पर निरंतर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे।जनधन योजना,उज्ज्वला योजना,गोल्डन कार्ड,निःशुल्क अन्न वितरण आदि योजनाओं पर प्रकाश डाला। भाजपा के जिला मंत्री दिलीप यादव ने केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए फिर से पूर्ण बहुमत में भाजपा सरकार बनाने का आवाह्न किया। बैंक बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा फूलपुर के प्रबंधक बीपी ने सरकार द्वारा गरीबों के कल्याणकारी योनानाओ के बारे में बताया। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन और दिब्यांग पेंशन सहित ग्रामीण विकास की योजनाओं पर चर्चा किया।वही शिक्षा विभाग,पशुपालन विभाग,स्वास्थ्य विभाग और बाल पोषाहार विभाग द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। कार्यक्रम को भाजपा नेता मुकुंद लाल मौर्य,वरुणा मंडल अध्यक्ष समर जीत मौर्य,बड़काऊ पटेल,निसार अहमद ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा वरुणा मंडल के महामंत्री चंचल पांडेय ने किया इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा का सभी ग्रामीणों को सपथ दिलाई गई। प्रधानपति मौजी लाल रावत ने सभी अतिथियों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर रूपचंद्र यादव,अनिल मास्टर, रमा शंकर मौर्य,फूलचंद्र पटेल कोटेदार,सुभाष चंद्र पटेल,अजय बहादुर मौर्य,शुभम पटेल,मनीष कुमार रावत,सुधा देवी पटेल,कंचन दूबे,निर्मला देवी,रेनू भारतीय सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष व ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट…… प्रिंस मोदनवाल पत्रकार प्रयागराज

ये भी पढ़ें...