युवासन्यासी स्वामी विवेकानंदजी की 162 वीं जयंती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फूलपुर की शाखा सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में मनाई गई

जयंती मनाई गई……

फूलपुर, आजमगढ़। शुक्रवार को युवासन्यासी स्वामी विवेकानंदजी की 162 वीं जयंती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फूलपुर की शाखा सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में मनाई गई। इस कार्यक्रम में मंच पर अध्यक्ष इंद्रपाल यादव वरिष्ठ कार्यकर्ता लोकतंत्र रक्षक सेनानी, मुख्य वक्ता सुरेंद्र बहादुर यादव ग्राम प्रधान =फूलपुर देहात एवं नगर संघचालक अरविन्द जी रहे ।मुख्य वक्ता ने स्वामी विवेकानंद जी की चित्र के समक्ष नतमस्तक होने के पश्चात अपने संबोधन में कहा स्वामी जी का विचार आज भी प्रासंगिक है स्वामी जी भारतीय अद्धयात्म,चिंतन- दर्शन का डंका संपूर्ण विश्व में प्रचारित किया। सभी मत पंथ,जाति के प्रति समभाव रखते थे ।स्वामी जी रूढि कुप्रथाओं आडंबर आदि के प्रबल विरोधी थे ।नारी शिक्षा व उत्थान के प्रति आग्रही थे। उनका कथन था कि यदि 100 शिक्षित नारियां का समूह मिल जाए तो भारत को सुंदर बनाने में समर्थ हो सकूंगा ।उनका कथन था नर सेवा नारायण सेवा,” उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्नबोधयत ” उठो जागो और लक्ष्य प्राप्त होने से पहले मत रुको। सबके विकास ,उत्थान तथा कल्याण के प्रति जागरूक रहकर देश व समाज के उत्थान में लोगों को लगने के लिए सदैव प्रेरित करते रहे ।आज भी स्वामी जी का विचार नवयुवकों के लिए प्रेरणा का केंद्र है ,राष्ट्र उत्थान में जीना ही जीवन की सार्थकता है। कार्यक्रम के अध्यक्षजी ने स्वामी जी के तपोनिष्ठ जीवन एवं उनके विचारों के संदर्भ में अपना सार गर्भित विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित जनमानस के प्रति आभार व्यक्त किया, प्रार्थना के पश्चात मिष्ठान्न प्रसाद वितरण हुआ ।तत्पश्चात नगर संघचालक श्री अरविन्द जी ने उपस्थित जनमानस के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सूचना दिया कि मकर संक्रांति उत्सव 15 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे श्री गुरुद्वारा प्रांगण में सभी नागरिक सादर उपस्थित रहें।इस कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक सौरभ, संचालक शैलेंद्र रहे। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल श्री राम प्यारे मौर्य, जिला व्यवस्था प्रमुख श्री सुरेश मोदनवाल, सुधीर रावत, कमल जायसवाल, विमलेश, दयाराम प्रधानाचार्य, अनिल विस्तारक ,राहुल नगर प्रचारक सूर्यबली, जगदीश, आचार्य राजू , शारीरिक शिक्षण प्रमुख प्रांजल, राम लखन जायसवाल, अन्य गणमान्य, कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!