प्रयागराज, विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नगर पंचायत में घर घर दिया गया पूजित अक्षत

घर दिया गया पूजित अक्षत…

फूलपुर , प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद एवं विचार परिवार की संपर्क टोली के सदस्यों द्वारा प्रदेश के प्रत्येक गांवो व कस्बों में 1जनवरी से 15 जनवरी तक घर घर जाकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत आमंत्रण पत्र प्रतीकात्मक मंदिर  चित्र को वितरण किया जा रहा है इसी क्रम में फूलपुर कस्बे के केशव नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक प्रेम सागर संपर्क समापन के बाद कहा सभी हिंदू परिवार 22 जनवरी तक हर नगर बस्ती गांव को अयोध्या हर मंदिर को राम मंदिर मान कर सुबह 11 से 1 बजे तक संकीर्तन भजन सुंदरकांड करे और शाम को दीप जलाकर कर दीप मालाए सजा कर भव्य उत्सव मनाए इस अवसर पर सह विभाग कार्यवाह बेचन सिंह नगर कार्यवाह उमाचरण नगर प्रचारक यशवंत जिज्ञनेश अभिषेक जी उत्तम मुकेश नवीन राहुल विश्वकर्मा सुरेश चंद्र अजय इत्यादि लोग रहे।

रिपोर्ट प्रिंस मोदनवाल पत्रकार फूलपुर

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!