फूलपुर, आजमगढ़। तहसील के सभागार में सोमवार को तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदा धिकरियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उ.प्र. बार कौंसिल की पूर्व सदस्य मधुलिका यादव रही। शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष श्रीराम यादव, महामंत्री घनश्याम तिवारी, कोषाध्यक्ष सतीराम यादव सहित अन्य नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी पीसी लाल श्रीवास्तव ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि मधुलिका यादव ने अपने संबोधन में कहा कि वो सदैव अधिवक्ताओं के लिए समर्पित है। आप सब न्याय प्रकिया के महत्वपूर्ण अंग है। विशिष्ट अतिथि रहे एसडीएम एसपी सिंह ने कहा कि बार बेंच का संबंध हमेशा मधुर होना चाहिए। जब उत्पीड़न होता है तो पीड़ित को न्याय देना बेंच और बार के सदस्यों का दायित्व बन जाता है। तहसीलदार चमन सिंह ने कहा कि अधिवक्ता न्याय व्यवस्था की वह कड़ी है जो निर्भीक रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज व न्याय व्यवस्था के बीच अहम भूमिका अदा करता है। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीराम यादव, महामंत्री घनश्याम तिवारी ने सबका स्वागत करते हुए बार बेंच के संबंधों को पूर्व की तरह सुखद रखते हुए जनता की सहायता का आश्वासन दिया। संचालन महामंत्री घनश्याम तिवारी ने किया। शपथ समारोह में इंदुशेखर पाठक, रामनारायन यादव, लालचंद यादव, इश्तियाक अहमद, श्रीनाथ सिंह, विनोद यादव, सुभाष, उमेश कुमार, नीरज पांडे, सोनम सुमन, फूलचंद यादव, महेंद्र यादव, उपेंद्र कुमार, महेंद्र प्रताप, हृदय शंकर, सोनम सुमन, ओमप्रकाश, रमेश चंद्र, जिलेदार सिंह, सोनू गिरी आदि रहे।
रिपोर्ट, आर हुसैन