पशु चिकित्सा शिविर / पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य मेला का हुआ आयोजन

गंभीरपुर, आजमगढ़। विकासखंड मुहम्मदपुर के खरहटी गांव में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य शिविर मेला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने सर्व प्रथम गौ माता को तिलक लगाकर और माला पहनाकर पूजन किया उसके बाद कार्यक्रम का फिता काटकर उद्घाटन किया। ब्लॉक प्रमुख विजय विश्वकर्मा ने कहां की जीस तरह हम अपने परिवार को ठंड से बचाते हैं उनके लिए कंबल टोपी स्वेटर की व्यवस्था करते हैं ठीक उसी तरह हमें अपने घर पर पाले हुए सभी जानवरों को ठंड से बचाने के लिए कंबल या तमाम व्यवस्थाएं कर उन्हें इस ठंड से बचाया जा सकता है जिसका पुण्य हमें कही ना कहीं किसी रूप में मिलता भी रहता है हमें अपने घरों पर अच्छी नस्लों के जानवरों को पालना चाहिए हम जब मेहनत उतना ही करते हैं तो हमें उसका लाभ भी मिलता रहता है।जिसने मुख्य रूप से पशु चिकित्साधिकारी राहुल कुमार मिश्रा , फार्मासिस्ट ज्ञानचंद वेद, प्रकाश, प्रमोद कुमार, रणविजय , ग्राम प्रधान मनीषा देवी,राजेंद्र यादव , नंदकेश्वर चौहान, मालचंद समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर दर्जनों पशुओं का जांच किया गया और उन्हें दवा भी मुफ्त में दिया गया। 

रिपोर्ट— विनोद शर्मा

ये भी पढ़ें...