कोटेदारों का अन्य प्रदेशों की भांति लाभांश व मानदेय देने की मांग, मांग ना पूरी होने पर कर सकतें हैं हड़ताल

Share

कोटेदारों की मांग……

आजमगढ़। क्षेत्रीय कोटेदारों ने राशन वितरण प्रक्रिया में कोटेदारों को अन्य प्रदेशों में मिलने वाले मानदेय के अनुसार उत्तर प्रदेश में भी मानदेय देने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन , आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष विजय कुमार राय की अध्यक्षता में जिला आयुक्त को दिया गया । जिसमें उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश के कोटेदार शासन के मन्सानुसार राशन वितरण करते हैं। साथ ही कोरोना काल में भी उत्तर प्रदेश के कोटेदार प्रधानमन्त्री अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निःशुल्क वितरण किया गया। कोटेदार अपने व अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते हुए सरकार के दिशा निर्देश में ई-पॉस मशीन से ईमानदारी के साथ वितरण किया। जिसकी सराहना पूरे भारत में की गयी और उत्तर प्रदेश सरकार को भारत सरकार ने प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। उ०प्र० के कोटेदार सरकार के निर्देशानुसार वितरण करते हैं। परन्तु उ०प्र० के कोटेदारों को लाभान्श रु 90 प्रति कुन्तल ही मिलता है। जबकि अन्य प्रदेशों में जैसे हरियाणा रु 250 प्रति कुन्तल, गोवा रु 200, केरल रु 200, महाराष्ट्र रु 150, राजस्थान रु 125, गुजरात रु 20000 मानदेय दिया जा रहा है। अतः आपसे अनुरोध है कि उ०प्र० के एल को भी अन्य प्रदेशों की भांति लाभांश देने की कृपा करें। जिससे इस मँहगाई को देखते हुए कोटेदारों का भरण पोषण सुचारु रुप से हो सके। अन्यथा की स्थिति में जनवरी 2024 से उ०प्र० के राशन विक्रेता वितरण कार्य से विरत रहेगें जिसका सारा उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!