आजमगढ़ जिले में छापेमारी में पांच लाइसेंस रद्द,… DM के निर्देश पर खाद की दुकानों पर चल रही छापेमारी

AZAMHARH NEWS: आजमगढ़ के डीएम विशाल भारद्वाज के निर्देश पर जिले की खाद की दुकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। दो दिनों की छापेमारी में पांच खाद की दुकानों के लाइसेंस को निलंबित किया गया है। आज की छापेमारी में नौ दुकानों से खाद के नमूने लिए गए। जिन दुकानों से नमूने लिए गए उनमें दूबे खाद भंडार, मौर्या खाद भंडार, यादव खाद भंडार, यादव उर्वरक केन्द्र, मौर्या फर्टिलाइजर, राम नयन सीड स्टोर प्रमुख है। निजामाबाद क्षेत्र के अंतर्गत खाद के दुकानदारों का निरीक्षण किया गया तथा सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि खाद पॉइंट ऑफ सेल (पोस) मशीन से ही बिक्री किया जाए तथा स्टॉक रजिस्टर विक्री रजिस्टर प्रतिदिन पूर्ण किया जाए। स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टर अपूर्ण होने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध लाइसेंस निलंबित करते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी। 

जिला कृषि अधिकारी गगनदीप सिंह ने बताया कि डीएपी का निर्धारित दर है 1350 रुपए प्रति 50 किलोग्राम बोरी तथा यूरिया का निर्धारित दर है 266.50 रूपए प्रति 45 बोरी निर्धारित की गई है। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहकारी समितियों के साथ अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर अपनी शिकायत कर सकते हैं। इस अभियान के अन्तर्गत यादव खाद भंडार मोतीगंज, राजेन्द्र यादव उर्वरक भंडार मोहम्मदपुर, अबू ब्रदर्स सरायमीर, मदनलाल, सदनलाल उर्वरक केन्द्र सरायमीर और किसान सेवा केन्द्र पूनापोखर के लाइसेंस का निलंबित किया गया है। कृषि अधिकारियों का कहना है कि लगातार यह छापेमारी की जा रही है, जिससे कि कि किसानों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

ये भी पढ़ें...