नव जन्मा शिशू का शव मिला, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

Share

घृणित कर्म……

फूलपुर , आजमगढ़। कोतवाली क्षेत्र के लाहीडीह बाजार के पास गुरुवार सुबह एक नवजात , नव जन्में शिशु का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फूलपुर कोतवाली प्रभारी निहार नंदन कुमार ने लोगों से पूछताछ की और मृत्यु नव जन्में शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, संभवत यह मामला चोरी छिपे बच्चे पैदा होने के चलते परिजन ने यह कदम उठाते हुए बच्चे को वहां फेंक दिया, यह मामला तभी ही साफ हो पाएगा जब पीएम रिपोर्ट आएगी कि बच्चा मरने करने के बाद वहां फेंका गया या जिंदा फेंक दिया गया जिसके बाद ठंड के कारण या आदि कारणों से उसकी मौत हो गई।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!