प्रारंभिक शिक्षा के साथ ही बच्चों को प्राकृतिक के बारे जानकारी दे …डी एफ ओ

Share

वन,पर्यावरण और शिक्षा पर कार्यक्रम….…

फूलपुर, आजमगढ़ । विकासखंड फूलपुर के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव के दिशा निर्देशन में प्रारंभिक शिक्षा और प्रकृति शिक्षा के समावेशी प्रसार के लिए फूलपुर तहसील क्षेत्र के गांव खोजापुर चकमुड़मिजनी में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को निपुड़ भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षा चौपाल, सामाजिक वानिकी प्रभाग नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रशस्ति पत्र के साथ विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चे

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डी एफ ओ जीडी मिश्रा ने विद्यालय परिसर का नवनिर्मित गेट का फीता काटकर किया उसके बाद मां सरस्वती वन्दना के बीच बच्चों के लोक नृत्य प्रस्तुति के साथ ही परिसर में पौध रोपण किया, इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते उन्होंने कहा की प्रारंभिक शिक्षा के साथ ही बच्चों को प्राकृतिक के बारे जानकारी देने से उनका पर्यावरण संरक्षण को लेकर समझ बढ़ेगी और देश का विकास भी प्राकृतिक विकास के साथ ही होगी, साथ ही बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पौध रोपण करना चाहिए। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी सतेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि वृच्छा रोपण कार्य गांव व विद्यालयों में होने से प्राकृतिक संसाधनों से गांव परिपूर्ण रहेंगे, इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि वन विभाग की उच्च अधिकारियों का सहयोग प्रशंसनीय है और साथ ही पूरे ग्राम समाज को इस सहयोग के बल हरा भरा बनाया जा सकता, और विद्यालय के छात्र छात्राओं के शिक्षा स्तर व खानपान के अवलोकन के लिए अभिभावकों को विद्यालय में समय-समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए।

डी एफ ओ का स्वागत करते खंड शिक्षा अधिकारी 

इस अवसर पर चक मुड़मिजनी, खोजापुर प्रार्थमिक विद्यालय में वन विभाग के डी एफ ओ व क्षेत्राधिकारी के सहयोग से विद्यालय को बच्चों के पठन, पाठन हेतु 25 सेट डैक्स और ब्रेंच उपल्ब्ध कराया गया साथ ही मुख्य गेट का निर्माण भी कराया गया, उपस्थित अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन प्रधानाध्यापक रीमा यादव व विद्यालय के अध्यापकों ने स्मृति चिन्ह देकर व माला पहनाकर किया। कार्यक्रम का संचालन डाo आर वी वर्मा व दीपक यादव ने किया। इस अवसर पर प्रधान हरेंद्र चौहान,महेंद्र यादव, संजय कुमार, विजय बहादुर, सुबास यादव, गौरव राय, जावित्री पांडेय, चंद्रभान यादव, चंद्रावती यादव, राज किशोर यादव सहित आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!