



विकसित भारत संकल्प यात्रा…. नगर पंचायत फूलपुर
फूलपुर,आजमगढ़। मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा ने नगर पंचायत में प्रवेश किया जिसके बाद भव्य आयोजन करते हुए एल ई डी टीवी वैन के माध्यम से प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी गई व जागरूक करने वाले चलचित्र भी दिखाए गए तथा प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का संबोधन ,संदेश भी प्रसारित किया गया। योजनाओं के पात्र लोगों द्वारा जहां विभिन्न आवेदन पत्र सम्बन्धित विभागों के काउंटरों पर जमा किए गए वहीं पूर्व में ही योजनाओं के लाभ प्राप्त कर चुके लोगों ने भी कार्यक्रम में सहभाग किया।
एल ई डी टीवी वैन पर योजनाओं को और जाकरूकता फिल्म देखते लोग
जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास के लिए 25 अधिक नए आवेदन जमा हुए , समाजकल्याण विभाग में वृद्धा के 15 विकलांग पेंशन के एक महिला कल्याण में विधवा आदि पेंशन के भी आवेदन पत्र जमा हुए, साथ ही खाद्य रसद विभाग में आधा दर्जन से अधिक आवेदन जमा हुए, बाल महिला कल्याण से आंगनबाड़ी की कार्यकत्री ने भी लोगों से आवेदन पत्र प्राप्त करते हुए शिशुओं के खान पान को लेकर लोगों को जानकारी दी, साथी स्वास्थ्य विभाग की आई टीम ने आयुष्मान कार्ड संबंधित लोगों को जानकारियां एवं आवेदन प्राप्त किया, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन के लिए भी लोगों को जानकारियां दी साथ ही अन्य विभाग के लोगों में भी अपने-अपने स्तर लगाते हुए लोगों के आवेदन प्राप्त किया व संबंधित जानकारियां दी, इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामआशीष बरनवाल ने संबोधित करते हुए कहा किप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।
इस यात्रा का उद्देश्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में नागरिकों के बीच जागरूकता पैदा करना और योजनाओं के शत प्रतिशत संतृप्ति के लिए “जनभागीदारी” की भावना में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना है यह यात्रा 4000 से अधिक शहरी स्थानीय निकायों को कवर करेगी, यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री दिलीप सिंह बघेल, फूलपुर मंडला अध्यक्ष भानू प्रताप चौहान, सरायमीर मण्डल अध्यक्ष अनुपम पाण्डेय इस अवसर पर अधिशाषीअधिकारी विक्रम कुमार, लिपिक रमेशचंद श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेतागण सभासद अशीष कुमार, सुरेश सोनकर, रफीक फूलपुरी, मनोज गुप्ता, अनिल सोनकर, अरशद खान, ओंकार गुप्ता, रिज़वान, आबिद, इफ्तेखार, मनोज गुप्ता,चंदन गुप्ता सहित कर्मचारीगण व आदि लोग थे।
