विकसित भारत संकल्प यात्रा……
आजमगढ़ 16 दिसम्बर– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम विकास सेक्टर के अंतर्गत मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), एनआरएलएम, भूजल, पंचायती राज, प्रोजेक्ट अलंकार तथा जनपद में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां भी प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) के निर्माण कार्य चल रहे हैं, वहां पर मनरेगा श्रमिकों से कार्य कराया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में चिह्नित किए गए अमृत सरोवर का कार्य प्रारंभ कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि जो अमृत सरोवर अवशेष हैं, उनका भी चिन्हांकन कर लिया जाए तथा जिसका वर्क स्वीकृत हो गया, उसका वर्क आईडी जेनरेट कर काम प्रारंभ कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि जहां भी 20 से अधिक लेबर कार्य कर रहे हैं, वहां महिला मेटों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को अजमतगढ़, तरवां, हरैया में किए गए कार्यों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने खाद एवं रसद विभाग की दुकानों के निर्माण कार्य को प्रत्येक दशा में 26 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) को जारी की गयी धनराशि के सापेक्ष निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास के लिए जारी की गई धनराशि की वसूली भी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी को मनरेगा एवं आवासों के निर्माण का निरीक्षण प्रत्येक सप्ताह में करने के निर्देश दिये तथा फोटो ग्रुप में भी शेयर करें। जिलाधिकारी ने कहा कि शहरों एवं मेन रोड पर स्थित बाजरो, कस्बों की प्रापर सफाई सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि मेन रोड के किनारे, बाजारों एवं कस्बों के प्रमुख स्थानों पर डस्टबिन रखवायें तथा यदि कोई व्यक्ति कूड़ा फेंकता है तो नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला जाए। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को 15वें वित्त आयोग से कराए गए कार्यों का तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को 31 दिसंबर तक अभियान चलाकर निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्ण हो चुके गौ आश्रय स्थलों को तत्काल सक्रिय कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों में कायाकल्प के कार्यों को अगले 10 दिन में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड, केसीसी कार्ड, ई-केवाईसी एवं ड्रोन प्रदर्शन आदि प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रत्येक दिन विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए आयोजित कैंप में कितने आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं, उसकी समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप जिनके द्वारा आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए गए हैं, उनके विरुद्ध तत्काल कारण बताओं नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने जल निगम (ग्रामीण) को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आईएसए कंपनियों को उपस्थित रहने एवं जल संरक्षण, जल की गुणवत्ता आदि के संबंध में आने वाली जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, कृषि विभाग, पशुपालन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों को, जो विकसित भारत संकल्प यात्रा में आते हैं, उन्हें आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत संतृप्त करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में ब्लॉक/सीएससी/पीएचसी पर कैंप लगाकर दिव्यांगजन कार्ड शत प्रतिशत बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक श्री अखिलेश तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।