



व्यवस्था में दुर्व्यवस्था………
फूलपुर,प्रयागराज। फूलपुर तहसील मुख्यालय में आयोजित समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी फूलपुर के मौजूद न होने से गांवो से आए फरियादियों में मायूसी देखने को मिला। जो समूचे परिसर में चर्चा का विषय बना रहा । फूलपुर तहसील समाधान दिवस में तहसीलदार फूलपुर राजेश कुमार पाल के अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। समाधान दिवस में कुल 207 शिकायती पत्र आए जिसमें मौके पर 8 का निस्तारण किया गया तहसील के सभागार में आयोजित समाधान दिवस में कार्यकम में अधिकाश विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद नहीं रहे जिसके चलते उक्त सभागार कि तमाम कुर्सियां खाली पड़ी रही।
जब साहब की कुर्सियां खाली तो क्या करें फरियादी
उक्त समाधान दिवस में मुख्य रूप से तहसीलदार फूलपुर राजेश कुमार पाल , नायाब तहसीलदार धनंजय सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक जंग बहादुर यादव, वी,डी,ओ फूलपुर हनुमान प्रसाद,ए,डी,ओ, पंचायत गुलाबचंद, एस,डीओ, विघुत विभाग प्रांजल मिश्रा व सप्लाई विभाग अमित चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट…प्रिंस मोदनवाल फूलपुर, प्रयागराज
