डाक सेवकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी,हड़ताल के चलते डाकघरों में कामकाज प्रभावित

डाक कर्मी हड़ताल पर……

फूलपुर, आजमगढ़। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर बृहस्पति वार को भी जिले के ग्रामीण डाक सेवकों ने  पेंशन सहित अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे। डाक सेवकों ने मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। डाक सेवकों के हड़ताल के चलते डाकघरों में कामकाज प्रभावित हुआ।उधर बाबू की बस्ती फूलपुर , माहुल, अंबारी,  पवई, सहित दर्जनों शाखा डाकघर नेशनल यूनियन ऑफ डाक सेवक संघ के बैनर तले ग्रामीण डाक सेवक हड़ताल पर रहे। जीडीएस  कर्मचारियों ने सभा कर विरोध जताया। डाक सेवकों की हड़ताल के चलते बचत बैंक, रजिस्ट्री, पार्सल, स्पीड पोस्ट की बुकिंग व वितरण के कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावित रहे। इस दौरान डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवकों ने सभा की। वक्ताओं ने सरकार से आठ घंटे काम के साथ पेंशन व अन्य लाभ प्रदान करने की मांग कीp0पी। समूह बीमा कवरेज को पांच लाख रुपए तक बढ़ाने की मांग की। वक्ताओं ने विभागीय कर्मचारियों के समान ग्रेच्युटी में वृद्धि करने, शाखा डाकघरों को लैपटॉप प्रिंटर व ब्रांड  बैंक की सुविधा प्रदान करने की मांग भी की। वक्ताओं ने कुल सात बिंदुओं पर विचार व्यक्त किए।  इस मौके पर  प्रेम शंकर ,दिनेश यादव, परवीन ,निर्मला, माया, नीरज, पुष्पेंद्र, जमशेद, मानसिंह, मंसन, प्रकाश, अशोक, मेवालाल, बीना गुप्ता, बसंत, गिरीश चंद, विनोद, देवीचरण थे। 

रिपोर्ट…आर हुसैन 

ये भी पढ़ें...