दो बूंद ज़िंदगी की……
आजमगढ़ 10 दिसम्बर– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने आज जिला महिला अस्पताल आजमगढ़ में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारंभ किया। इसी के साथ ही आज जनपद के समस्त पोलियो बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई गई।
फीता काट कर शुभारंभ करते जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान के दौरान कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रहे। उन्होने बताया कि जो बच्चे दवा पीने से छूट जाएंगें, उन्हें अगले 5 दिनों तक (दिनांक 11 से 15 दिसम्बर 2023) घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पोलियोरोधी दवा पिलायी जाएगी। उन्होंने कहा कि पोलियो बूथों एवं होम टू होम पोलियो खुराक पिलाने की निगरानी पर्यवेक्षकों के माध्यम कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि पोलियो ड्रॉप पिलाने की सघन मानिटरिंग सुनिश्चित की जाए।
नौनिहाल को पोलियों ड्रॉप पिलाते जिलाधिकारी
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी ने बताया कि इस बार 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलिया दवा पिलाने का लक्ष्य 658828 निर्धारित है, घरों की संख्या 693151 है, जिसके लिए 1187 टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि कुल पोलियो बूथ की संख्या 2402 है तथा ट्रांजिट बूथ 46 व मोबाइल टीम 32 बनाई गई है। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ0 अजीज, डॉ0 अरविन्द चौधरी, सीएमएस डॉ0 विनय यादव सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।