खेल एक ऐसा माध्यम है जिसके खेलने से छात्र-छात्राओं के शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास होता है….कोतवाल निहार नंदन कुमार

खेल, खिलाड़ी……

फूलपुर, आजमगढ़। कस्बा फूलपुर स्थित न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की दो टीम महेंद्र सिंह धोनी टीम और विराट कोहली टीम ने अपनी भागीदारी की, मैच का आयोजन 12 ओवर का था।

मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार ने फीता काटकर किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिसके खेलने से छात्र-छात्राओं के शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास होता है परंतु हर खिलाड़ी को अपने खेल के प्रति पूरे मनोभावना से खेल में अपनी भागीदारी करनी चाहिए श्री निहार नंदन ने कहा कि आज इस स्कूल के जो छात्र हैं यही छात्र भविष्य में आगे चलकर प्रदेश स्तर राष्ट्रीय स्तर व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कहा छठा बिखरने का काम करेंगे परंतु प्रत्येक खिलाड़ी को अपने मस्तिष्क में या जरूर लाना चाहिए कि किसी भी खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते समय अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के प्रति ईर्ष्या द्वेष कलश व प्रतिशोध की भावना को त्याग कर खेल को खेलना चाहिए यही अच्छे खिलाड़ी का पहचान होती है , मैच दोनों टीमों के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान सम्राट सिंह यादव वह विराट कोहली टीम के कप्तान दिव्यांशु यादव को मेडल पहनकर पुरस्कृत किया गया मैन ऑफ द मैच आयुष यादव को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक चंद्रिका प्रताप यादव ने कहा कि विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा निकल कर बाहर आती है चाहे वह खेल के माध्यम से हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से हो या शिक्षा के माध्यम से हो उन सभी क्षेत्रों में हम लोग बच्चों के अंदर उत्साह व ललक जागने का काम करते हैं उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ हर छात्र-छात्राओं में किस प्रकार से उनका मानसिक और बौद्धिक विकास हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

टूर्नामेंट का कॉमेंटेटर का काम वाइस प्रिंसिपल दिलीप मिश्रा , नवाज अहमद ने किया अंपायर के निर्णय मंडली में राममिलन यादव व सुग्रीव कुमार ने अपनी बखूबी से निर्णय देते हुए मैच का निर्णायक कार्यभार संभाला था इस टूर्नामेंट के मैच में विद्यालय के सारे नन्हे मुन्ने बच्चों ने क्रिकेट खेल प्रेमी के रूप मे तालियां बजाकर खूब आनंद उठाया ।

मैच में विजेता व उप विजेता टीम जिसमें महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान सम्राट सिंह यादव आदर्श सिंह अंश सिंह आयुष पांडे कृष मोदनवाल अभय सिंह सचिन यादव हंजाला कार्तिक व दूसरी विराट कोहली टीम के कप्तान दिव्यांशु यादव आयुष आयुष कुमार आस्तिक हुजैफा अब्दुल्ला संगम आयुष्मान अहमद जीशान इस्माइल दोनों टीम के खिलाड़ियों को फूलपुर नगर पंचायत के पूर्व प्रत्याशी राजेश कुमार चुट्टूर व पत्रकार चंदन गुप्ता मनोज गुप्ता के हाथों से दोनों टीम के खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया पुरस्कार पाकर दोनों टाइम बहुत उत्साहित हुई।

ये भी पढ़ें...