चार राज्यों के चुनाव परिणाम में भाजपा की बल्ले बल्ले, मोदी ने जानता का दिया धन्यवाद, साधा विपक्ष पर निशाना

विधान सभा चुनाव परिणाम, मोदी का संबोधन

दिल्ली। चार राज्यों के सम्पन्न हुए चुनाव के मतगणना में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ की भारी जीत व तेलंगाना में आठ सीट पर जीत पर भाजपा खेमे में जश्न का माहौल इसी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित व संबोधित करने को दिल्ली भाजपा मुख्यालय पहुंचे प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने मतदातों को धन्यवाद दिया नारी शक्ति, को भाजपा के लिए रोल माडल बताया, उन्होंने देश की महिलाओं से कहा जो वादा आप से किया गया उसे पूरा किया जाएगा यह मोदी की गारंटी है , और मोदी की गारंटी मतलब गारंटी की गारंटी , उन्होंने ने तीन राज्यों के निर्वतमान रहे सरकार को भी निशाने पर लिया कहा घोटाले के चलते सत्ता से बाहर हुई तीनो राजस्थान, तेलंगाना छत्तीसगढ़ राज्यों की सरकारें, 10 करोड़ की आबादी वाली आदिवासी समाज ने कांग्रेस को बाहर कर दिया इस समाज के सपने भाजपा सरकार ही पूरी कर सकती है, भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बधाई देते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा नड्डा के परिवार में दुःख द घटना के बाद भी वह चुनाव में डटे रहे, उन्होंने ने राजस्थान जीत पर कहा कि मैं कोई भविष्य वक्ता नही लेकिन देव के आशिर्वाद से कहा था की राजस्थान से कांग्रेस जाएगी, तेलंगाना की जानता का भी आभार उन्हीं की भाषा में दिया कहा भाजपा आप की सेवा में लगी रहेगी, इस जीत की गूंज पूरी दुनिया में जाएगी यह चुनाव परिणाम भारत के विकास में दुनिया भर के निवेशकों को एक विश्वास देगा, दुनियां देखेगी की भारत की जानता देश में इस्थिरता के लिए कितनी समझदार है, भाजपा नीतियाँ ही नहीं बनाती वह उनका लाभ जन जन तक भी पहुंचा ती है, लोक लुभावना वादा वोटरों , जानता को पसंद नहीं वह एक बेहतर जीवन चाहता है, आज की इस हैट्रिक ने 24 की हैट्रिक की गारंटी दे दी है, देश के हर नागरिक तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार, परिवाद के खिलाफ, जानता ने आज साफ साफ संदेश भ्रष्ट्राचारियों को दे दिया, यह चुनावी नतीजे कांग्रेस उसके घमडिया गठबन्धन को एक सबक है, प्रगति जनता के हित के खिलाफ खड़े लोगों को कड़ा चेतावनी संदेश, जानता चुन चुन कर इन्हें साफ़ कर देगी, देश विरोधी ताकतों को बल देने वाले सावधान हो जाएं, भारत ने मंदी की दौर में भी आर्थिक ताकत बन कर उभर रही, भारत में रेल सेवा विस्तार कर रही, शेयर बाजार में लोगों ने विश्वास जताया, कार बाज़ार, निर्माण, कोयला उत्पादन के साथ विकास हो रहा तो राशन भी पत्रों को पांच वर्षों के लिए फ्री कर दिया गया, हर लाभार्थी तक पहुंच कर भाजपा उन्हें लाभ दिलाएगी, 14 नवंबर से विकशीत भारत की शुरुवात हो चुकी है , जहां सबकी गारंटी खत्म होती है वहीं से मोदी की गारंटी सुरु होती है, हमें जन जन तक पहुंचना है, भाजपा कार्यकर्ताओं की ज़िम्मेदारी बढ़ेंगी नकारात्मक शक्तियां अब और सक्रिय भूमिका में आएंगी, साथ ही उन्होंने बंगाल की खाड़ी में आने वाले अनुमानित समुद्री, सैक्लोन तूफान की अनुमान के प्रभाव में कार्यकर्ताओं को शासन, प्रशासन के सहयोग में आगे आने की कहा, उन्होंने ने कहा भाजपा कार्यकर्ता आप लोग लोगों के सहायता में जुट जाना , सरकार किसी भी दल की हो वहां उनकी सहायता में जुट जाना। भाजपा के लिए पार्टी से बड़ा देश है।

मंच पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे, देर शाम दिल्ली पार्टी मुख्यालय पहुंचे प्रधान मंत्री के मंच पर एक नया इस्लोगन भी लिखा दिखा…सपनें नहीं हकीकत बुनते हैं , तभी तो सब भाजपा को चुनते हैं।

तीन राज्यों के विधान सभा चुनाव में भाजपा ने जहां दो राज्यों से कांग्रेस को सत्ता से दूर कर दिया वहीं मध्य प्रदेश में भाजपा ने पुनः वापसी की है, राजस्थान में जनता ने रिवाज़ कायम करते हुए भाजपा को सत्ता सौंप दी है राजस्थान(199) में भाजपा को 115 कांग्रेस को 69 बीएसपी को 02 अन्य को 13 सीट पर जीत मिली है, मध्य प्रदेश(230) में भाजपा 163 कांग्रेस 66 अन्य को 01विधान सभा सीट पर जीत मिली है, छत्तीसगढ़(90) में अनुमान से विपरित भाजपा ने 54 सीट हासिल किया है जबकि कांग्रेस को 36 सीट पर जीत मील रही है। वहीं तेलंगाना (119 )में कांग्रेस को सत्ता मिल रही है कांग्रेस ने 64 सीट पर जीत दर्ज की है, बी आर एस ने सत्ता गंवाते हुए 39 सीट पर जीत हासिल किया है अन्य में भाजपा जहां पहले मात्र एक सीट पर काबिज़ थी वहीं इस चुनाव में भाजपा ने कुल आठ सीट पर जीत दर्ज कराई है, कुल मिला कर भाजपा इसे 2024 के लोक सभा चुनाव के ट्रेलर के रूप प्रस्तुत कर रही है।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!