मनोनयन से हर्ष……
रिपोर्ट..आर हुसैन
फूलपुर/आजमगढ़। समाजवादी पार्टी ने फ्रंटल संगठनों को मजबूत बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्षेत्र के बेलहरी गांव निवासी सैय्यद मोहम्मद मेहदी एडवोकोट सिविल कोर्ट आजमगढ को समाजवादी अधिवक्ता सभा का जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।
समाजवादी अधिवक्ता सभा उतर प्रदेश के अध्यक्ष सिकंदर यादव एडवोकेट की ओर से जारी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों की सूची में अधिवक्ता सैय्यद मोहम्मद मेहदी को अधिवक्ता सभा का उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। इनके मनोनयन पर जसवीर यादव एडवोकेट, शमशुद्दीन, नायब यादव, यमुना प्रसाद जयप्रकाश यादव, नितिन कुमार, कलीमुर्रहमान, चेयर मैन राम आशीष बरनवाल,दिवाकर यादव, शमीम अहमद, जनार्दन सिंह, राम एस यादव, अलमदार हुसैन , सखावत हुसैन, सैय्यद शमीम काजिम, विनोद कुमार आदि ने बधाई दी है।

Author: Phoolpur Express News
Post Views: 179