हेट स्पीच मामले में सुनवाई आज,बढ़ सकती हैं ओवैसी और अखिलेश की मुश्किलें!, 2000 पर एफआईआर की मांग

Share

वाराणसी। ज्ञानवापी पर हेट स्पीच मामले में वाराणसी की अदालत में आज सुनवाई होगी। मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, उनके भाई अकबरूद्दीन ओवैसी समेत 2000 लोगों के खिलाफ एफआईआर की मांग की गई है। वाराणसी के अपर सत्र न्यायाधीश नवम की अदालत में इसकी सुनवाई होगी।

वादी पक्ष के अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय का आरोप है कि अखिलेश, ओवैसी ने ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग को लेकर धार्मिक भावनाएं भड़कानें वाला बयान दिया था। ऐसा कर दोनों नेताओं ने हिंदुओं की भावनाएं भड़कानें का काम किया था। अधिवक्ता नें अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल कर दोनों नेताओं समेत दो हजार लोगों पर एफआईआर की मांग की थी।

निचली अदालत निरस्त कर चुकी है प्रार्थना पत्र

अधिवक्ता नें अखिलेश, ओवैसी समेत अन्य के खिलाफ चौक थाना में मुकदमा दर्ज करानें का आदेश देने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। हालांकि 4 फरवरी को एसीजेएम एमपी-एमएलए कोर्ट नें प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया था।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!