आजमगढ़ में दबंगों ने लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, पूजा आयोजकों को पीटा, मौके से फरार

Share

चार पर नामजद मुकदमा दर्जकर एक आरोपी  गिरफ्तार 

आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में मरूखापुर के मिथिलेश चौहान पिछले 3 वर्षों से दीपावली पर लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा स्थापित कराते हैं। इस वर्ष भी दीपावली पर मूर्ति की स्थापना करवाई गई थी। मेला आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि सभी लोग पूजा-पाठ कर अपने घर चले गए। उसी समय करीब 20 की संख्या में लाठी-डंडा से लैश दबंगों ने मौके पर मौजूद मूर्ति आयोजकों पर हमला बोल दिया। उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। दबंगों ने लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना जहानागंज थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। एसपी सिटी ने बताया कि ग्राम मरूखापुर में लगभग 25 दिन पहले पानी कटान को लेकर एक नाई की दुकान पर कुछ लड़कों के बीच आपस में विवाद हुआ था। इनके बीच 12 नवंबर की रात में आपस में मारपीट हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। चार पर नामजद मुकदमा दर्जकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!