बुर्का में भाग रहा अतीक अहमद का करीबी, ब्‍लॉक प्रमुख पुल‍िस ने धर दबोचा  

Share

प्रयागराज: अपराधी भेष बदलकर पुलिस को कैसे चकमा देता है इसका एक उदाहरण बमरौली के एक गेस्ट हाउस में देखने को मिला। यहां ब्लॉक प्रमुख कौड़िहार मो. मुज्जफर बुर्का पहनकर भागते हुए पकड़ा गया। मो. मुजफ्फर को एक बुर्काधारी महिला के भेष में देखकर विवाह समारोह में आए लोग हैरान रह गए। लेकिन पुलिस वालों के चेहरों पर हंसी थी। मुजफ्फर माफिया अतीक अहमद का बेहद करीबी है और कुख्यात गोतस्कर है। वह वर्तमान में कौड़ियार ब्लॉक का ब्लॉक प्रमुख भी है।पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए मुजफ्फर ने इलाहाबाद हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से पहले के मामलों में अग्रिम जमानत ले रखी थी। लेकिन उसकी आपराधिक गतिविधियां बंद नहीं हुईं जिसको देखकर पुलिस लगातार घेराबंदी कर रही थी।प्रयागराज की सोरांव और पुरामुफ़्ती पुलिस, और एसओजी टीम को सूचना मिली कि ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर बमरौली स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह में शामिल होने आया है। पुलिस ने गेस्ट हाउस में मुजफ्फर को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी की तो वह अचानक से गायब हो गया। पुलिस ने घेरा बंदी जारी रखी। एक बुर्काधारी महिला पर संदेह होने पर महिला पुलिस ने उसको पकड़ने की कोशिश की तो महिलाओं ने विरोध किया। पकड़ने के बाद पुलिस को पता चला कि बुर्काधारी महिला का भेष धरकर मो. मुजफ्फर भागने की कोशिश कर रहा था।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!