इजरायल और हमास युद्ध भारत में अलर्ट घोषित

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच भारत में भी इससे जुड़ी नारेबाजी होने लगी है। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम में इजरायल और अमेरिका विरोधी नारे लगे। यह नारेबाजी जुमे की नमाज के बाद हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए लोगों ने अपने हाथों में तख्तियां भी उठा रखी थीं, जिन पर इजरायल और अमेरिका के खिलाफ नारों के अलावा धार्मिक नारे भी लिखे हुए थे। इस नारेबाजी के बाद भारत में सतर्कता बरती जा रही है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और कश्मीर समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

संजय सिंह 27 तक न्यायिक हिरासत में

दिल्ली। की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को 27 Oct तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। बीते 10 अक्टूबर को अदालत ने शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार संजय सिंह की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला सीबीआई की ओर से दर्ज प्राथमिकी से निकला है।

एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ी

दिल्ली। केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा को ‘वाई’ श्रेणी से बढ़ाकर ‘जेड’ कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की थ्रेट एनालिसिस रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया। आईबी की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने का निर्देश दिया है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस भारतीय विदेश मंत्री को सुरक्षा कवर देती थी।

एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ी

दिल्ली। केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा को ‘वाई’ श्रेणी से बढ़ाकर ‘जेड’ कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की थ्रेट एनालिसिस रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया। आईबी की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने का निर्देश दिया है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस भारतीय विदेश मंत्री को सुरक्षा कवर देती थी।

सीएम हेमंत सोरेन की याचिका सुनने लायक नहीं है

झारखंड। सुप्रीम कोर्ट के बाद झारखंड हाईकोर्ट से भी सीएम हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा है. झारखंड हाईकोर्ट ने सीएम की ओर से दायर क्रिमिनल रिट याचिका को खारिज कर दी है. अदालत ने कहा कि यह याचिका सुनने लायक नहीं है. मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में हुई, जहां ईडी के वकील ने बहस करते हुए कहा कि समन को चुनौती देना सही नहीं है. वहीं दोनों पक्षों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट में मनोहर लाल केस का हवाला देते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने कहा कि ईडी समन जारी कर सकती है. बता दें कि सीएम ने ईडी के समन को चैलेंज किया था और अदालत से आग्रह किया था कि ईडी के सारे समन निरस्त किए जाए. इसके लिए सीएम सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट गए थे लेकिन, सर्वोच्च न्यायालय ने सीएम को झारखंड हाईकोर्ट जाने को कहा. हाईकोर्ट में 13 अक्टूबर को फाइनल सुनवाई हुई.

ये भी पढ़ें...