शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक पहुंचे सहरसा जिला सभी सरकारी विद्यालयों का लिया जायेजा

Share

रिपोर्ट चेतन कुमार सिंह 

खबर सहरसा से है जहां बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक पहुंचे जहां उन्होंने मनोहर हाई स्कूल पूरब बाजार, जिला गर्ल्स स्कूल, मनोहर हाई स्कूल बैजनाथपुर और मध्य विद्यालय बैजनाथपुर का निरक्षण किए। इस दौरान कई दिशा निर्देश भी दिए। लेकीन जो नजारा अपर मुख्य सचिव के निरक्षण के दौरान मध्य विद्यालय बैजनाथपुर का देखने को मीला वो कहीं न कहीं शिक्षा विभाग का पोल खोल कर रख दिया। क्लास चार और पांच के छात्र छात्राएं बेंच डेस्क नही होने की वजह से जमीन पर बोरा पर बैठ कर पढ़ने को मजबुर है। लेकीन स्कूल निरक्षण करने आए अपर मुख्य सचिव का क्लास रूम चार और पांच जाकर निरीक्षण करना भी मुनासिब नहीं समझे। जबकि क्लास की शिक्षिका और छात्र परेशानी की बात कह रही है और मुख्य सचिव से परेशानी का समाधान का मांग कर रही है। जब इस बाबत अपर मुख्य सचिव से बाबत बात करने की कोशिश की गई तो कुछ भी बोले बीना गाड़ी में बैठ कर निकल गए।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!