दिल्ली। जेएनयू एक बार फिर विवादों में घिर गया जैसा कि देखा गया है जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी भारत विरोधी, सनातन विरोधी आदि कई ऐसे विवादित टिप्पणियों को लेकर सामने आ चुका है जिसमें फिर एक नया विवाद ने जन्म ले लिया है जेएनयू के दीवारों पर कुछ भड़काऊ नारे लिखे गए रात के अंधेरे में शनिवार को कुछ इस तरह के नारे लिखे गए जिसमें सीधे-सीधे धमकी भरे शब्द थे जिसमें कहा गया है कि कश्मीर में भगवा जलेगा और मोदी तेरी कब्र खुदेगी, हालांकि जेएनयू प्रशासन ने इन शब्दों को दीवारों से तो मितवा दिया लेकिन इसकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गई विवादित नारे किसने लिखा अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं हो सकी लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन इसकी गहनता से जांच कर रहा है इस विश्वविद्यालय में कश्मीर सहित अन्य राज्यों के छात्र पढ़ाई करते हैं लेकिन राजनीतिक दृष्टिकोण से इस विश्वविद्यालय को राजनीतिक मानसिकता का अखाड़ा बना दिया गया है छात्र संगठन एबीवीपी ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन सोपा है और इस मसले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, इसी साल फरवरी में भी छत्रपति शिवाजी महाराज के पोट्रेट को नुकसान पहुंचाया गया था इसके साथ ही कैंपस में स्टूडेंट के दो ग्रुप में हिंसा भी हुई थी वही जनवरी 2023 में बीबीसी डॉक्युमेंट्री स्क्रीनिंग को लेकर भी जीन जेएनयू में खूब बवाल हुआ था पिछले साल 30 नवंबर को कैंपस की दीवारों पर ब्राह्मण और बनियों के खिलाफ भी नारे लिखे गए थे स्कूल ऑफ़ इंटरनेशनल स्टडीज की दीवारों पर लाल रंग से ब्राह्मण कैंपस छोड़ो ब्राह्मण बनियों हम तुम्हारे लिए आ रहे हैं तुम्हें बक्सा नहीं जाएगा शाखा लौट जाओ जैसी धमकियां लिखी गई थी वामपंथी विचारधारा को पल्लवित पोषित करने वाली कुछ संगठन जेएनयू में खास असर रखती हैं साथ ही कश्मीर के छात्र भी इसमें पढ़ते हैं लेकिन उसी की आड़ में कुछ देश विरोधी ताकते इनको अपना शिकार बनाते हुए इस तरह के ऊलजुलूल हरकतें करते रहते हैं। जिसमें पूर्व में भी कई बड़े मुद्दे व विवादित नारों का जन्म इस यूनिवर्सिटी से हो चुका है साथ इसी दौरान कई नेता भी यूनिवर्सिटी से बन कर निकले जो आज किसी ने किसी पार्टी के अंग बनकर राजनीति कर रहे हैं हालांकि उन नेताओं पर अभी भी कई मुकदमे चल रहे हैं जिसमें ज्यादातर देश विरोधी जैसे चार्ज लगे हैं।