हादसे में ट्रक पर सवार दो लोगों की जलकर मौत

Share

लखनऊ। झांसी ,चिरगांव थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह नेशनल हाईवे झांसी कानपुर – 27 पर दो भीषण टक्कर हो गई। इसके बाद ट्रक में आग लग गई। इस हादसे में ट्रक पर सवार दो लोगों की जलकर मौत हो गई। जबकि, एक शख्स झुलस गया। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस व फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। आग बुझने के बाद गैस कटर से ट्रक को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। साथ ही घायल युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गुरुवार की सुबह करीब 3 बजे झांसी से कानपुर की ओर एक ट्रक गिट्टी भरकर जा रहा था। ट्रक जब झांसी जनपद के चिरगांव थाना क्षेत्र में बाईपास पहुंचा, तभी चालक को नींद आ गई और वह ट्रक से संतुलन खो बैठा। इससे पहले ट्रक को नियंत्रित कर पाता, वह विपरीत दिशा में चला गया और सामने से आ रहे बालू से भरे ट्रक से जा टकराया। जिसके बाद दोनों ट्रको में अचानक आग लग गई।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!