पूरनपुर।क्षेत्र में बाघ द्वारा ग्रामीणों की जान लेने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। कुछ दिन पूर्व मछली मारने गये युवक को अपना निवाला बनाने के बाद अब बाघ ने घास काट रहे श्रमिक को ही निवाला बना लिया। इसकी सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर बाघ अधखाया हुआ शव जंगल में ही छोड़कर भाग गया। जिसे ग्रामीण जंगल से बाहर ले आए। मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने खूब हंगामा किया वन विभाग के जिम्मेदारों द्वारा मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर लोग शांत हुए। मृतक अन्य लोगों के साथ जानवरों के लिए घास काट रहा था की तभी घात लगाए हुए बाघ ने पीछे से हमला करते हुए उसे घसीटते हुए अंदर जंगल में लेकर चला गया बात के हमले का शोर सुनकर जमा हुए ग्रामीण शव को जंगल के भीतर से उठाकर ले गए बाघ के पीछे पीछे गए ग्रामीण बताते हैं कि उस वक्त बाघ श्रमिक के शव को खा रहा था। बाघ ग्रामीणों को देख वहां से भाग खड़ा हुआ बता दें कि मंगलवार दिन में माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया निवासी तोताराम (45) पुत्र मैकुलाल गांव साथ पुरैना दीपनगर गांव में खेत से घास काट रहा था जबकि वह खेत घने जंगल से लगभग 1 किलोमीटर दूर है तोताराम को बाघ खींचकर जंगल के भीतर ले गया। हमले का पता लगते ही काफी लोग जमा हो गए। इसके बाद भीड़ तोताराम को तलाशते हुए खेतों से होती हुई जंगल के भीतर घुस गई। बताते हैं कि वहां बाघ तोताराम के शव के पास बैठा निवाला बना रहा था। भीड़ के शोर पर वह वहां से भाग गया और ग्रामीण जंगल से अधखाया शव बाहर ले आए। इसके बाद मुआवजे और सुरक्षा की मांग को लेकर हंगामा किया। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा आश्वासन मिलने पर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
