राहगीरों के साथ चोरी छेनैती करने वाले दो गिरफ्तार

Share

फूलपुर, आजमगढ़ । कोतवाली पुलिस ने चोरी, छीनैती के अलग-अलग दो मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है आरोपी राहगीरों के साथ छीनैती का काम कर रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25-09-2023 को एक मुकदमा वादी पवन कुमार यादव पुत्र मंगल यादव सा0 डारीडीह थाना-स्थानीय द्वारा पंजीकृत कराया गया जिसमें बताया गया कि दिनांक-24/09/2023 को समय रात्रि लगभग 8 बजे वो अपने घर से जाते समय खोजापुर माता मंदिर के सामने पहुंचा तभी लघुशंका लग गयी तब मैं अपनी मोपेड गाड़ी सड़क पर खड़ा करके अपनी मोबाइल रेडमी आधार कार्ड तथा 2000 रुपये एक पन्नी में लपेडकर गाड़ी की डिग्री में रख, गाड़ी के छोड़कर सड़क के किनारे पेशाब करने लगा कि इतने में अधेरा का फायदा उठाकर दो लड़के आये वह मेरे गाड़ी की डिगी में रखा हुआ पन्नी सहित मोबाइल, दो हजार रुपया (2000) व आधार कार्ड चुराकर जाने लगे मैंने देखा कि ये लोग मेरा सामान चुरा कर ले जा रहे हैं तो मैंने उनको रोकना चहा तो गोलू उर्फ कुंदन पुत्र रामचरन निवासी बक्सपुर व अभिषेक पुत्र देवी चरन निवासी वाक्सपुर थाना फूलपुर के दोनों लड़के हाथ में लिये कट्टे को मेरे कनपटी पर सटाकर कहे कि शोर मचायेंगे तो जान से मार देंगे और दोनों भाग वहीं दिनांक 25-09-2023 को राम बचन राम पुत्र जेतू राम सा० डारिडीह थाना- फूलपुर आजमगढ़ दिनांक 24/09/2023 को समय लगभग 9 बजे रात्री में कस्बा फूलपुर से मजदूरी करके अपने घर डारिडीह साईकिल से जा रहा था। साईकिल के हैंडिल मे झोले में अपनी मोबाइल सैमसंग व पर्श में आधार कार्ड था। जैसे ही वह मेजवाँ जयराम बिन्द के से 100 मीटर आगे पहुँचा तो साईकिल की चैन उत्तर गयीं। साईकिल खड़ी करके चैन ठीक करने लगा। तो इसी बीच मोटर साईकिल से ग्राम बक्सपुर के अभिषेक पुत्र देवी चरन व गोलू उर्फ कुन्दन पुत्र रामचरन मेरे वहां आये इसी बीच मौका पाकर के ये दोनो ने साईकिल मे रखे झोले को चोरी से निकाल कर ले जाने लगे। जब राम बचन राम का ध्यान इन लोगो पर गया तो वह लोगो को रोकना चाहा तो ये लोग उसे कटटा व चाकू दिखाते हुए कहने लगे कि हल्ला करोगो तो गोली मार दूंगा ये दोनो लोग राम बचन राम को धमकाते हुए झोला व पर्श लेकर चले गये के सम्बन्ध में
विरुद्ध अभिषेक पुत्र देवी चरन व गोलू उर्फ कुन्दन पुत्र रामचरन सा० बक्सपुर थाना फूलपुर के खिलाफ़ मुक़दमा पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 जय प्रकाश पाण्डेय के द्वारा कि जा रही है।
पुलिस अधीक्षक आ अनुराग आर्य द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल निर्देशन में उ0नि0 जयप्रकाश पाण्डेय मय हमराह देखभाल क्षेत्र में चेकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति तथा वांछित अभियुक्त गणों की तलाश में रोडवेज मौजूदगी खास सूचना पर विश्वास करते हुये पुलिस टीम द्वारा बीएसएनएल तिराहे से कुछ दूर पहले ही दो व्यक्ति को पकड लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों का नाम गोलू उर्फ कुंदन पुत्र रामचरन निवासी बक्सपुर भार – फूलपुर आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष 2- अभिषेक पुत्र देवी चरन निवासी वाक्सपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से चोरी गए आधार कार्ड पैसे वह मोटरसाइकिल मोबाइल बरामद हुई है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!