पिपरा में धूमधाम से शुरू हुई गणेश महोत्सव, गणेश जी की विधिवत पूजा के बाद उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

संवाददाता मोहम्मद रहमतुल्लाह

सुपौल :  पिपरा प्रखंड मुख्यालय के पिपरा बाजार स्तिथ बिनोवा मैदान में गणेश महोत्सव धूमधाम से शुरू हुआ है।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। गणेश जी की विधिवत पूजा के बाद श्रद्धालुओं के लिए पट्ट खोल दिया गया है। मालूम हो कि युवा क्लब पिपरा द्वारा पिपरा बाजार में गणेश पूजा उत्सव का आयोजन किया गया है। लिहाजा खास कर युवाओं में इस बात को लेकर काफी उत्साह है। गणेश उत्सव को भव्य रूप से बनाने के लिए 6 दिन तक गणेश पूजा के साथ साथ कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भक्ति जागरण के अलावा भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है।बताया गया है कि आज सुबह गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई, जिसके बाद आज देर शाम भजन संध्या, बुधवार और गुरुवार को भक्ति जागरण, शुक्रवार को अंतर्विद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम, और शनिवार को महाआरती व छप्पन भोग और रविवार को भव्य शोभा यात्रा एवं प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। बताया गया की उत्सव में आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है। स्थानीय प्रशासन द्वारा सरकारी गाइड लाइन का पालन करने का लोगों को निर्देश दिया गया है। साथ ही शांति सुरक्षा को लेकर पुलिस बलों की भी तैनाती रहेगी।

ये भी पढ़ें...