आजमगढ़ : अजमतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष के पति ने सभासद व सभासद पुत्र पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप जीयनपुर पुलिस ने सभासद व सभासद पुत्र पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। अजमतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पति अजय साहनी पुत्र रामजस साहनी द्वारा अजमतगढ़ नगर पंचायत के सभासद अभिषेक राय एवं सभासद सुशीला पुत्र अनिल राजभर पर मुकदमा रंगदारी मारपीट आदि करने का मुकदमा जीयनपुर कोतवाली में रविवार को तहरीर देकर दर्ज कराया। अजय साहनी की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है जबकि एक दिन पूर्व अभिषेक राय सभासद द्वारा चेयरमैन पति पर मारपीट और गलियां व चोरी करने का मुकदमा जीयनपुर कोतवाली में दर्ज कराया गया था।
50 हजार की रंगदारी मांगने का आरोप
जीयनपुर कोतवाली पर अध्यक्ष पति अजय साहनी के द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया कि अभिषेक राय पुत्र कैलाशपति राय और अनिल राजभर पुत्र रामप्रकाश राजभर निवासी गण अजमतगढ़ मेरे पास आए और मुझसे 50000 हजार रुपये रंगदारी मांगते हुए कहा कि पैसे दो जब मैंने पूछा कि किस बात के पैसे तो कहा कि जल्दी दो वरना तुम्हें ठीक कर दूंगा और प्रति महीने तुम्हें पैसे देने पड़ेंगे। इस पर उन्होंने भद्दी भद्दी गलियां व जान से मारने की धमकी दी। वहीं इस मामले में अजमतगढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष के पति पर चोरी सहित विभिन्न धाराओं में आज मुकदमा दर्ज हुआ है। सभासद ने जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर गाली गलौज व धमकी देने व मोबाइल लेने का लगाया आरोप दर्ज हुआ मुकदमा जीयनपुर कोतवाली पुलिस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी। अजमतगढ के इंदिरा नगर वार्ड के सभासद अभिषेक कुमार राय ने आरोप लगाया कि मेरे वार्ड इंदिरा नगर में भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसमें दो टैंकर पानी के लिए अभिषेक राय व अनिल राजभर के साथ नगर पंचायत कार्यालय अजमतगढ़ पहुंचा, जहां नगर पंचायत अध्यक्ष ललिता साहनी नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर उनके पति अजय साहनी बैठे रहे जिनसे सभासद ने वार्ड में भंडारा को लेकर दो टैंकर पानी की जरूरत हैं। इतना कहते ही अजय साहनी भड़क उठे मुझे मारने का प्रयास किया व जान से मारने की धमकी दी इस पुरी वारदात का अनिल राजभर ने अपने मोबाइल में वीडियो बना रहे थे तभी अजय साहनी उनकी मोबाइल ले कर चले गए। इस दौरान अधिशासी अधिकारी अलका मौर्या के साथ कुछ सभासद भी मौजूद रहे।
