योगेश्वर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी; जन्मोत्सव पर तीनों लोक के साथ जन जन बच्चे बच्चे आनन्द से पुलकित हो उठे

Share

रिपोर्ट_ मनोज मोदनवाल

फूलपुर आजमगढ़ । हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की आनंद कंद मन मोहन जिनके जन्मोत्सव पर तीनों लोक के साथ जन जन बच्चे बच्चे आनन्द से पुलकित हो उठे। उस योगेश्वर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव नगर पंचायत के साथ आस पास के क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। पुजारी ऋषिकेश तिवारी के अगुवाई में अचारी राम जानकी मन्दिर, विशाल पांडेय द्वारा मां भवानी मन्दिर, दशरथ मोदनवाल के नेतृत्व में शिव शिवाला नागा बाबा मन्दिर, कृष्णा पांडेय द्वारा राम जानकी मन्दिर, बाबा परमहंस जी हरि कीर्तन सेवा समिति के नेतृत्व में बाबा परमहंस जी मन्दिर परिसर, चंचल मोदनवाल के द्वारा श्री हनुमान मंदिर, नवयुवक क्रान्ति दल के देखरेख में शंकर जी तिराहा मन्दिर सहित सभी मन्दिर विद्युत झालरों सहित फूल मालाओं से सजाकर भगवान नटखट नंदकिशोर की स्वागत में पलक पांवड़े बिछाए रहे। नन्हे बच्चों द्वारा जगह जगह झकिया सजाई गई। अभिभावक अपने नन्हे नन्हे बच्चों कृष्ण राधा के वेश भूषा में सजाकर मन्दिर मन्दिर भ्रमण कराए जिसे देख हर मन प्रसन्न और पुलकित हो गया।

12 बजते ही पूरा क्षेत्र घण्टे घड़ियाल, शंख ध्वनिके साथ कन्हाई लाल के जयकारों से गूंज उठा। महिलाओं द्वारा सोहर गाया गया। बाबा परमहंस जी मन्दिर परिसर में बाबा परमहंस जी हरि कीर्तन सेवा समिति के नेतृत्व मे विशाल झांकी ग्रुप का भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसे देख श्रद्धालु झूम उठे। इस अवसर पर अनूप जायसवाल बबलू, अजय ओझा,प्रदीप, विनय , अमरचंद,कुन्दन, मनोज,किशन, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!