बहुजन समाज पार्टी ने ‘इंडिया’ नाम बदलने का जताया विरोध

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने ‘इंडिया’ नाम बदलने का विरोध करते हुए इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की है.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रेसवार्ता कर कहा कि बीएसपी इसका विरोध करती है. मायावती ने कहा कि संविधान में छेड़छाड़ करना गलत है.

मायावती ने कहा कि भारत नाम का संविधान में बहुत सम्मान है.

मायावती ने कहा कि इंडिया या भारत नाम बदलने का विषय नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी शासित सरकार संविधान बदलने की कोशिश कर रही है. बीएसपी इसका विरोध करती है. उन्होंने कहा कि संविधान बदलने की कोशिश का सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले और सरकार को ऐसा करने से रोके. मायावती ने इंडिया का नाम बदलकर भारत किए जाने पर कहा कि आज ये इंडिया नाम बदलेंगे तो कल संविधान में और भी बदलाव करेंगे हम इसका विरोध करते हैं इस मामले में इंडिया गठबंधन और सरकार दोनों की मिली भगत है इसमें मैं चाहूंगी की सुप्रीम कोर्ट इस पर स्वत संज्ञान ले।

ये भी पढ़ें...