चोर ने लिखा अच्छा है “मुझे एक भी रुपया नहीं मिला”

Share

हैदराबादः तेलंगाना की राजधानी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक चोर बैंक में चोरी करने के लिए घुसा, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद वह चोरी करने में नाकाम रहा. इसके बाद चोर बैंक की तारीफ में एक नोट लिखा एक अखबार लिया और उस पर मार्कर पेन से तेलुगु में लिखा, “मुझे एक भी रुपया नहीं मिला यह अच्छा बैंक है, यहां के सुरक्षा व्यवस्था भी अच्छे हैं।वह यह लिखकर वहां से भाग गया। उसने नोट में बैंक की सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ की. दरासल वह बैंक का लॉकर तोड़ना चाहता था लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाया और जाते-जाते बैंक व सुरक्षा व्यवस्था की प्रशंसा ही लिख दी।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!