



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने पीएम मोदी और लोकसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है, जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि 2024 में एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, सनातन संस्कृति और हिंदू आस्था पर विपक्षी नेताओं के हो रहे जबानी हमले से दुखी उन्होंने दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में अच्छे ही आएंगे. इस दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. की तुलना उनके आचरण को लेकर कौरवों से की. स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में पांडवों और कौरवों के बीच लड़ाई होगी और एक बार फिर से जीत पांडवों की ही होगी। हिंदू धर्म के प्रमुख आस्था के केंद्र अयोध्या के बाद ज्ञानवापी और मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि दोनों ही मामलों में हिंदुओं की ही विजय होगी, अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में सबूत और तथ्य पेश करने वाले रामभद्राचार्य ने कहा कि अगर सरकार और कोर्ट उन्हें बुलाएगी तो निश्चित तौर पर भी वहां पर भी जाएंगे, हिंदुओं की ओर से वे पक्ष भी रखेंगे और तथ्य भी पेश करेंगे. इस दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने इसरो के वैज्ञानिकों को आदित्य एल 1 प्रक्षेपित करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि चंद्रयान-3 की तरह यह भी सफलतापूर्वक काम करेगा।
