बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोशित लोगो ने सहरसा, सुपौल दरभंगा पथ को पुरी तरह से किया ठप

Share

बिहार वरिष्ठ पत्रकार चेतन सिंह 

“बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश”

सहरसा : भीषण गर्मी मे बिजली की किल्लत को लेकर बनगांव नगर पंचायत के लोगों ने जमकर हंगमा किया और सहरसा, सुपौल, दरभंगा पथ को पुरी तरह से बनगांव चौक के समीप जाम कर दिया। और बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोशित थे। लगभग तीन घंटे को सड़क जाम किया गया। बिजली विभाग के अधिकारी और पुलिस प्रशासन जाम खोलने को कह रहे थे लेकीन आक्रोशित लोग बिजली की समस्या दूर करने के सवाल पर सड़क जाम किए हुए थे। वहीं स्थानीय विधायक आलोक रंजन के अश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया। लोगों की मानें तो सात आठ महिने से बिजली की समस्या है तीन से चार घंटा ही बिजली रहता है। जबकि नगर पंचायत बनगांव बिजली विभाग को सबसे ज्यादा राजस्व देता है पर बिजली दो से तीन घंटा मिलता है। बगल के गांव मे बिजली की आपूर्ति ज्यादा होती है और बनगांव में नही के बराबर बिजली मिलती है। वहीं आक्रोशित लोगों ने बिजली कनेक्शन के नाम पर बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा पैसा लेने का भी आरोप लगाया। स्थानीय भाजपा विधायक की मानें तो नगर जैसा बिजली बिजली का भुगतान लिया जाता है और बिजली देहात से भी कम रहता है। दो तीन घंटे से लोग सड़क जाम किया गया था पूर्ण रूपेण बिजली समस्या दूर करने के आश्वाशन के बाद जाम तोड़ दिया गया है। वहीं बिजली विभाग के अधिकारी की मानें तो जो भी समस्या है दूर की जायेगी।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!