कम हो जल कर व गृह कर, शहर की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे सपाई, सौंपा ज्ञापन

Share

प्रयागराज : सपाईयों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए और भाजपा सरकार पर निशाना साधा। सपा महानगर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शहर की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। यहां शहर की पुरानी बस्तियों में टूटी सड़कों, शुद्ध पेयजल की किल्लत, बिजली के लो वोल्टेज, स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली, नगरीय सीमा में शामिल नए इलाकों में अभी तक शहरी सुविधाओं की उपलब्धता न होने जैसे तमाम समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन की अगुवाई में सपाईयों ने जमकर नारेबाजी की।

महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विगत 9 अगस्त से लगातार शहर की तीनों विधानसभाओं में जन पंचायतें आयोजित की गईं। लोंगो में भाजपा सरकार की नीतियों को लेकर काफ़ी आक्रोश है। जनता सपा सरकार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा कराये गए जन हित के कार्यों को आज भी याद कर रहें हैं। जनता से जुडी समस्याओं को इस ज्ञापन के माध्यम से सौंपा जा रहा है। जिसके शीघ्र निस्तारण न होने पर समाजवादी पार्टी के लोग आंदोलन के लिये बाध्य होंगे। ज्ञापन को महानगर महासचिव रविंद्र यादव एडवोकेट ने पढ़कर सुनाया। महामहिम राज्यपाल को संबोधित इस ज्ञापन में जिन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण किये जाने की मांग की गई है उनमें प्रमुख रूप से पुराने शहरी इलाके में सड़कों की खस्ताहाली, जगह जगह बने बड़े बड़े गड्ढे, शुद्ध पेयजल की किल्लत, बिजली के जर्जर तार एवं खंभे, स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली, यातायात हेतु महानगरी बस सेवा के न चलने, बढ़े हुए गृह कर, जलकर को घटाने, बिजली दरों को घटाने सहित शहर पश्चिमी के बेगम बाजार की आरओबी को चालू करने, इसी विधानसभा में जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई दुरुस्त करने, शहर दक्षिणी क्षेत्र के नैनी में वर्षों से बंद कई कारखानों को चालू कराने, उत्तरी विधानसभा के कई मोहल्लों में होने वाले जलभराव की समस्याओं सहित जन हित के तमाम मुद्दे शामिल हैं। एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव, प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह, वजीर खां, बब्बन दुबे, हरि ओम साहू, अमरनाथ सिंह मौर्य, रविन्द्र यादव, पंधारी यादव, कृष्ण मूर्ति सिंह, संदीप यादव, राजेश गुप्ता, महबूब उस्मानी, इसरार अंजुम, मोईन हबीबी, मंजू यादव, इंदु यादव, सविता कैथवास, दान बहादुर मधुर, सचिन श्रीवास्तव, दिलीप यादव, लल्लन सिंह पटेल, ओपी पाल, मो. गौस, मो. अजहर, ओपी यादव, वीरू पासी, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, आशीष पाल व अन्य रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!