आजमगढ़ न्यूज़ : रामचन्द्र गौतम(प्रधान) पुत्र केदारनाथ साकिन कोल थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि नदी के किनारे नारा पार शिव मन्दिर के पास बोरे में एक शव पडा हुआ है जिसका पैर बोरे से बाहर है जिसे जानवर खींच रहे हैं, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद आजमगढ पर मु0अ0सं0 308/2019 धारा 302,201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना तात्कालीन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली आजमगढ़ के द्वारा की जा रही थी। दौरान विवेचना अज्ञात शव की शिनाख्त न होने के उपरान्त अन्तिम रिपोर्ट मा0 न्यायालय प्रेषित कर विवेचना समाप्त की जा चुकी थी । वादी हरिकेश पुत्र रामधारी साकिन ऊदपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ के द्वारा लिखित सूचना दिया गया था कि वादी की पुत्री सोनम कुमारी उम्र 28 वर्ष दिनांक 25.08.2019 को अपने घर से वाराणसी जाने के लिए निकली थी लेकिन उसका पता नहीं चल रहा है और उसका मोबाइल बन्द बता रहा है, जिसके सम्बन्ध में थाना फूलपुर आजमगढ़ पर दिनांक 11.09.2019 को गुमशुदगी दर्ज की गयी। 23.07.2023 को मुकदमा वादी द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि मेरी पुत्री को अभियुक्त अश्विनी पुत्र बनारसी साकिन कोलपुर कुशहा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ व सचिन पुत्र रामसेवक साकिन मुडियार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ ने शादी का झांसा देकर भगा ले गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 307/2023 धारा 366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 जयप्रकाश पाण्डेय द्वारा की जा रही है।
23.07.2023 को प्राप्त तहरीर के आधार पर विवेचना के दौरान युवती के गुमशुदा होने व थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 03.09.219 को अज्ञात महिला के शव बरामद होने व तत्कालीन शिनाख्त न होने पर गुमशुदा युवती व अज्ञात शव मिलने पर घटना एक होने के संदेह और सूचना पर अज्ञात शव के पोस्टमार्टम के दौरान प्रिजर्व डीएनए व गुमशुदा के माता व पिता के ब्लड सैम्पल लेकर डीएनए मिलान हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला गोरखपुर भेजा गया। डीएनए मिलान के दौरान अज्ञात शव व गुमशुदा युवती के माता -पिता का डीएनए मिलान हुआ। गुमशुदा सोनम के बायोलोजिकल माता पिता हरिकेश व उसकी पत्नी इन्द्रावती देवी हैं। जिसके उपरान्त सन्देही अभियुक्तों अश्विनी पुत्र बनारसी साकिन कोलपुर कुशहा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ, सचिन पुत्र रामसेवक साकिन मुडियार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ से पूछताछ किया गया, तो दोनों अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अभियुक्त अश्वनी ने बताया कि सोनम की मौसी मेरे यहाँ ब्याही हैं जिससे मेरा इनके यहाँ आना जाना था। सन 2013 में मेरा सम्बन्ध सोनम से हो गया और हम दोनों का अफेयर चलता रहा। परिवारिक रिश्तेदार होने के कारण किसी को कोई शक नहीं हुआ इसी बीच वर्ष 2019 में मेरी शादी कहीं और तय हो गयी तो सोनम व उसकी माँ शादी में बाधा डालने लगीं और शादी तोडने की धमकी देने लगीं। इस पर मेरे पिता ने सोनम को रास्ते से हटाने के लिए कहा। तब मैं, पिताजी और सचिन ने मिलकर योजना बनाया और इसी क्रम में मै मुम्बई चला गया । 20.08.2019 को मैं सीधे आजमगढ़ आया और मेरे बहनोयी के लडके नवीन जो कांशी राम आवास आजमगढ़ में भाडे पर रहते थे उनसे चाभी ले लिया और सोनम को व्हाटसप काल करके बुलाया और साथ ही अपने दोस्त सचिन से सोनम के फोन पर लोकेशन लेने को कहा था वह लोकेशन लेता रहा। रात्रि में जब सोनम लेटी थी तो उसके शरीर पर चढकर गला दबाकर उसे मार दिया गया और योजना के मुताबिक सचिन को व्हाटसप काल कर गाडी महेन्द्रा XUV UP60 S0777 को मगाया गया, जिसमें मेरे पिता भी बैठकर आये तब तक मैं बाडी को कमरे में पडे बोरे में पैर बांधकर तकिया समेत भर दिया और लगभग 11 -12 बजे रात में मै, सचिन व पिता जी बोरे में भरी डेडबाडी को गाडी में रखकर डोडोपुर पुल से टोंस नदी में फेक दिये थे। उसके बाद हम तीनों लोग अपृह्यता सोनम का मोबाइल लेकर झांसा देने के लिए वाराणसी चले गये उसके बाद नदेसर के पास मोबाइल कूचकर तोडकर सिम तोडकर फेंक दिया। वापस घर आया और सुबह फिर मुम्बई चला गया। जिससे कोई जान न पाये कि हम आये थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
1- अश्विनी पुत्र बनारसी साकिन कोलपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ,
2- सचिन पुत्र रामसेवक साकिन मुडियार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
बरामदगी का विवरण
1. मृतका का पायल एक जोडी
2. अंगुठी सोने की एक अदद
3. लाल रंग का बैग
4. घटना में प्रयुक्त गाडी XUV UP 60 S 0777







