77वें स्वतंत्रता दिवस पर ’13 से 15 अगस्त के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराएं, सेल्फी अपलोड करें’, PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों से देश की आन, बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराने की अपील की है। पीएम मोदी ने शुक्रवार देर शाम ट्वीट कर ये अपील की। उन्होंने ‘हर घर तिरंगा’ का जिक्र करते हुए कहा कि इस अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई उर्जा भरी है। उन्होंने कहा कि देशवासियों को इस साल ‘हर घर तिरंगा’ कैंपेन को नई ऊंचाई पर ले जाना है।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फराने के बाद सेल्फी लेने और उसे harghartiranga.com पर अपलोड करने की भी अपील की है। पीएम मोदी ने 2022 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरूआत की थी। अभियान के तहत देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। लोगों ने घरों, कार्यालयों और सरकारी दफ्तरों पर भी तिरंगा फहराया गया था।

केंद्र सरकार की ओर से इस साल आजादी की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कैंपेन भी शुरू किया है। पीएम मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 103वें संस्करण यानी 30 जुलाई को ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का जिक्र किया था। बता दें कि इस कैंपेन के जरिए देश के वीरों को याद करते हुए अगल-अलग राज्यों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उनकी याद में ग्राम पंचायतों में स्मारक पट्टिकाएं लगाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!