आजमगढ़। उत्तर प्रदेश का आजमगढ़ जिला देशभर में सैनिक कल्याण के क्षेत्र में एक अनुकरणीय मिसाल बनकर उभरा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित 10वें राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर आजमगढ़ को भारत का “सर्वाेच्च जिला” होने का गौरव प्राप्त हुआ है।
यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी (PVSM, AVSM) द्वारा प्रदान किया गया। यह सम्मान जिले में भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण, उनके पुनर्वास और अधिकारों के संरक्षण के लिए किए गए समर्पित कार्यों की राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी मान्यता है।
जिलाधिकारी ने जताई खुशी इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि यह पुरस्कार जिला प्रशासन द्वारा भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम है। जिले में पेंशन लाभ का समयबद्ध वितरण, गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सहायता और स्वरोजगार के अवसरों पर विशेष ध्यान दिया गया है।
प्रशासनिक टीम को मिली बधाई जिलाधिकारी ने इस ऐतिहासिक सफलता के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राहुल विश्वकर्मा और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर कुमार राजीव रंजन की पीठ थपथपाई। उन्होंने पूरी टीम को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में और भी बेहतर कार्य करने का आह्वान किया।








