फाइलों में चकाचक, धरातल पर सुस्त: CRO के निरीक्षण में खुली फूलपुर नगर पंचायत की पोल

Share

फूलपुर (आजमगढ़)। शनिवार देर शाम अपर जिलाधिकारी (CRO)/प्रभारी अधिकारी (नगरीय निकाय) आजमगढ़, संजीव ओझा ने आदर्श नगर पंचायत फूलपुर का औचक निरीक्षण किया। कड़ाके की ठंड के बीच किए गए इस औचक निरीक्षण से नगर पंचायत प्रशासन में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान शीतकालीन व्यवस्थाएं कागजों के उलट धरातल पर बेहद खराब पाई गईं।

कागजों में 10, मौके पर जलते मिले मात्र 5 अलाव

निरीक्षण के दौरान सबसे बड़ी लापरवाही अलाव व्यवस्था में मिली। नगर में ठंड से राहत के लिए कुल 10 स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश थे, लेकिन मौके पर जांच करने पर मात्र 5 जगहों पर ही अलाव जलते पाए गए। कड़ाके की ठंड में जनता के प्रति इस संवेदनहीनता को देख CRO संजीव ओझा ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और अधिशासी अधिकारी (EO) विक्रम कुमार को तत्काल सभी चिन्हित स्थानों पर अलाव शुरू कराने का अल्टीमेटम दिया।

रैन बसेरा और दफ्तर के रख-रखाव पर असंतोष

(CRO)/प्रभारी अधिकारी (नगरीय निकाय) आजमगढ़, संजीव ओझा ने रैन बसेरे का भी बारीकी से निरीक्षण किया। अंत में उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों से विभिन्न नगर पंचायत संबंधी कार्यों और व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा सभी को निर्देश दिया कि शीतकालीन मौसम को ध्यान में रखते हुए शासन के निर्देशों का पूरी गंभीरता से अनुपालन किया जाए। उन्होंने वहां रुकने वाले मुसाफिरों के लिए जरूरी सुविधाओं और सफाई की जांच की। इसके साथ ही नगर पंचायत कार्यालय के अभिलेखों और ऑफिस के रख-रखाव की स्थिति संतोषजनक न मिलने पर उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाई।

समय से आएं कर्मचारी, जनता की समस्याओं का हो त्वरित निस्तारण

कार्यालयी कार्यशैली पर सख्त रुख अपनाते हुए श्री संजीव ओझा ने निर्देशित किया कि:

  • सभी कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

  • जनता की समस्याओं को लंबित न रखा जाए और उनका त्वरित निवारण किया जाए।

  • ईओ विक्रम कुमार को निर्देशित किया गया कि वे स्वयं व्यवस्थाओं की निगरानी करें, ताकि भविष्य में ऐसी चूक न हो।

(CRO)/प्रभारी अधिकारी (नगरीय निकाय) आजमगढ़  संजीव ओझा

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!