आजमगढ़ के पुलिसकर्मियों ने 48वीं यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में जीते मेडल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

Share

आजमगढ़ पुलिस के जवानों का शानदार प्रदर्शन

आजमगढ़: 48वीं यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता 2025 में आजमगढ़ पुलिस के जवानों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता में पुलिस सेवा श्रेणी में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पुलिसकर्मियों ने कुल तीन पदक हासिल किए।

पुरुष वर्ग (टीम) में, स्टेनो संजीव पाण्डेय (S.P. सिटी) ने अपनी टीम के लिए स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, उन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) भी जीता, जिससे उनकी कुल पदकों की संख्या दो हो गई।

महिला वर्ग में, पुलिस कार्यालय, आजमगढ़ की महिला आरक्षी शिरीना बानो ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक (सिल्वर मेडल) हासिल किया और दूसरा स्थान प्राप्त किया।

इन पुलिसकर्मियों की असाधारण उपलब्धि के सम्मान में, आज दिनांक 10 सितंबर 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आजमगढ़ हेमराज मीना ने उन्हें नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। SSP ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनके इस प्रदर्शन से विभाग का गौरव बढ़ा है।

यह प्रतियोगिता यू.पी. स्टेट राइफल एसोसिएशन, लखनऊ द्वारा जयपुर, राजस्थान में आयोजित की गई थी। इन पुलिसकर्मियों ने अपने कौशल और समर्पण से आजमगढ़ जिले का नाम रोशन किया है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!