आज़मगढ़: मां की डांट से नाराज़ युवती ने पुल से नदी में लगाई छलांग, बाल-बाल बची जान

Share

प्रत्यक्षदर्शियों की तत्परता से बची जान, अस्पताल में चल रहा इलाज

आजमगढ़, उत्तरप्रदेश : आजमगढ़ सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली पुल पर रविवार शाम करीब 4 बजे एक 22 वर्षीय युवती ने नदी में छलांग लगा दी। हालांकि, मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की सूझबूझ और तत्परता से उसकी जान बच गई। उन्होंने तुरंत युवती को पानी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसका इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, युवती की पहचान कोतवाली क्षेत्र के रामपुर मड़या निवासी शोभा (22 वर्ष), पुत्री अजय कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपनी माँ लल्ली देवी की डांट से नाराज़ थी, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार, इस घटना में युवती के एक पैर में फ्रैक्चर और कूल्हे में चोट आई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह से उत्पन्न होने वाली निराशा किस हद तक व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!