12 वर्षीय दीपांशु उर्फ लिटिल तिवारी की ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

Share

रिपोर्ट_ वशिष्ठ मौर्य / पवई आजमगढ़ 

आजमगढ़ : पवई थाना क्षेत्र के रामपुरकलां गांव में एक हृदयविदारक हादसा हुआ है, जिसमें 12 वर्षीय दीपांशु उर्फ लिटिल तिवारी की ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना रविवार दोपहर लगभग ढाई बजे अलीनगर में हुई।

दुर्घटना का विवरण

दीपांशु के पिता मनोज कुमार तिवारी द्वारा पवई थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, मनीष पांडेय के स्वामित्व वाला ट्रैक्टर, जिस पर संजय अग्रहरि का रोटावेटर लगा था, खेत जोत रहा था। ट्रैक्टर को संतोष कुमार चला रहा था। मनोज कुमार ने बताया कि उनका बेटा दीपांशु खेत के किनारे खड़ा था। ट्रैक्टर चालक ने तेज गति से ट्रैक्टर चलाया, जिससे वह खेत के किनारे आ गया और दीपांशु रोटावेटर की चपेट में आ गया। रोटावेटर के तेज ब्लेड्स से दीपांशु का सिर धड़ से अलग हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

हादसे के बाद की स्थिति

दुर्घटना के बाद, ट्रैक्टर चालक संतोष कुमार ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने जब ट्रैक्टर को अकेला खड़ा देखा तो वे घटनास्थल पर पहुंचे। वहां का दृश्य देखकर सभी हैरान रह गए। खेत में चारों ओर खून फैला था और एक क्षत-विक्षत शव पड़ा था। शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन बाद में दीपांशु के घरवालों को सूचना मिलने पर उसकी शिनाख्त हुई।

पुलिस कार्रवाई और जांच

घटना की सूचना मिलते ही पवई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर को भी थाने ले आई। मृतक के पिता मनोज कुमार तिवारी ने संतोष कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि फरार चालक की तलाश जारी है और मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही और तेज गति से ट्रैक्टर चलाने को हादसे का कारण माना जा रहा है।

शोक और गांव वालों की मांग

दीपांशु की असमय मृत्यु से उसके परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांववासियों ने दीपांशु को होनहार और मिलनसार बालक बताया और इस दर्दनाक घटना से सभी को गहरा सदमा लगा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। पवई थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और संतोष कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। पुलिस हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है और ट्रैक्टर-रोटावेटर की तकनीकी स्थिति की भी जांच की जा रही है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!