उत्कृष्ट सेवा सम्मान का आयोजन
फूलपुर, आजमगढ़। जिले के फूलपुर तहसील नवगत एसडीएम को ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ ने धूमधाम से आजमगढ़ जिला कार्यालय पर किया सम्मानि, सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उत्कृष्ट सेवा सम्मान का आयोजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी शक्ति है इसके इर्द-गिर्द ही भारत के भविष्य का निर्माण होता है, और पत्रकारिता जगत इस वैश्विक युग में भी विषम परिस्थितियों में अपने कार्य को बखूबी निभा रहा है SDM ने कहा कि आज हर कार्य क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा है और इससे पत्रकारिता जगत भी अछूता नहीं है, लेकिन फिर भी अपने विश्वास को कायम रखना यह एक बड़ी उपलब्धि है.
वक्ताओं की कड़ी में संघ के संगठन मंत्री अशफाक अहमद ने कहा कि पत्रकारिता जगत की भूमिका लोकतान्त्रिक व्यवस्था में बहुत बड़ी है सामाजिक व प्रोफेशनल सेवा को सही ढंग से संचालित क्रियान्वयन हेतू युवा पत्रकारिता के लिए विचार अत्यंत महत्वपूर्ण है इस मौके पर फूलपुर एक्सप्रेस सह संपादक चंद्रिका प्रताप यादव ने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से युवाओं में जोश भरना यह भी हमारा एक लक्ष्य होना चाहिए, अबू तलहा आज़मी सीओ एडिटर आज की चाल लाइव न्यूज़ 18 चैनल, दीप उत्सव संपादक विनोद शर्मा, सत्यवान समाचार संपादक प्रशांत यादव, संघ अध्यक्ष वशिष्ठ मौर्य ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया, ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनों का उत्कृष्ट सेवा सम्मान प्रशस्ति पत्र, शील्ड के साथ सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का संचालन अशफाक अहमद ने किया.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ के सभी पदाधिकारी, चंद्रेश, सोनू कुमार, मिथिलेश कुमार, ओम प्रकाश सहारा, शिवप्रसाद गुप्त, विजय शंकर, मूलचंद, प्रीतम सेठ, मोहम्मद जुनेद एडवोकेट, राहुल सिंह, अवनीश कुमार, सुनील कुमार विश्वकर्मा, नसीम अख्तर, रविंदर यादव, विजय यादव व ग्रामीण पत्रकार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
