“निशुल्क ई-रिक्शा सेवा”
फूलपुर,आजमगढ़ : मिर्ज़ापुर ब्लाक के मद्धूपुर में श्रीमती रामौता देवी की पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे श्री खाटू श्याम जी सेवा ट्रस्ट मद्धूपुर, आजमगढ़ द्वारा निशुल्क ई-रिक्शा सेवा की शुरुआत की गई। इस सेवा का उद्देश्य जरूरतमंद, वृद्धजन और असहाय लोगों को राहत पहुंचाना और श्रद्धांजलि स्वरूप समाज सेवा करना रहा।
ट्रस्ट अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। श्रीमती रामौता देवी के पुण्य स्मरण में इस सेवा का शुभारंभ किया गया है और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे। ट्रस्ट उपाध्यक्ष उमेश सिंह ने कहा कि “सेवा भाव ही समाज की असली ताकत है। हम आने वाले समय में इस ई-रिक्शा सेवा को और गांवों तक भी पहुंचाएंगे।”कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के बैनर के साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
