विकास खण्ड फूलपुर: एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग दस्तक अभियान

Share

 अधिकारी, सफाईं कर्मियों व ग्राम प्रधानों की बैठक

रिपोर्ट _ बी. सिंह

फूलपुर, आजमगढ़ । एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग दस्तक अभियान की सफलता और जागरूकता के लिए लिये आज विकास खण्ड फूलपुर के क्षेत्र पंचायत सभागार में प्रभारी एडीओ पंचायत फूलपुर विजयचन्द यादव की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी सफाईं कर्मियों व ग्राम प्रधानों की एक बैठक हुई। बैठक में सफाईं कर्मियों से प्रत्येक गाव में साफ सफाई पर बिशेष रूप से कार्य करने का निर्देश दिया गया।

घरों के अगल बगल जल जमाव ना होने पाए । खुले में शौच मुक्त गाव बनाए ।क्यो की वर्षात के मौषम में कई प्रकार के जीवाणु उतपन्न होते है। उन्ही कीटाणु की वजह से गाव में संक्रमण फैलता है जैसे किट फतन्गे मच्छर की अधिक उत्तपत्ति होती है जो मानव जीवन मे कई प्रकार की बीमारी की चपेट में मानव आ जाता है इस लिए संचारी रोग दस्तक अभियान चलाया जाना आवश्यक है समस्त सफाई कर्मी गाव में संचारी रोगों से मुक्ति के लिए गाववासी महिला पुरुष बच्चो को जागरूक करके अभियान को सफल बनायें ।

इस अवसर पर खण्ड प्रेरक स्वछ भारत मिशन अनूप मोर्य ममता श्रीवास्तव सन्देस लक्ष्मी प्रसाद अखिलेश रबिन्द्र मंगला प्रसाद पवन कुमार राजेश यादव सहित अन्य उपस्थित रहे

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!