भेड़िया गांव स्थित कुंवर नदी के पुल के पास झाड़ी में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

Share

फूलपुर, आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली के अंबारी पुलिस चौकी क्षेत्र के भेड़िया गांव स्थित कुंवर नदी के पुल के पास गुरुवार को इझाड़ी में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव सड़ जाने से कई दिन पहले मौत का अनुमान लगाया गया है। शव की पहचान दीदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम आदमपुर निवासी लगभग 50 वर्षीय अजय चौहान के रूप में हुई। पास में ‘बाइक भी मिली, जिससे दुर्घटना का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना पर फूलपुर कोतवाली और अंबारी चौकी पुलिस के साथ ही पवई थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद शव मिलने की सूचना पर अजय चौहान पुत्र लोहा चौहान के पुत्र पवन ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। बताया कि यह मेरे पिता अजय चौहान पुत्र लोहा चौहान का शव है। अजय चौहान 11 मई को अपनी ससुराल जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के शेरपुर लोनियापट्टी गांव में पत्नी के साथ गए थे। पत्नी को छोड़कर वापस आते समय रास्ते में अपनी मौसी के घर जौनपुर के शाहगंज में कुछ देर के लिए रुक गए। इसके बाद वह रात लगभग 8.30 बजे मौसी के घर से निकले। इसके बाद से उनका पता नहीं चल सका परिजनों ने शाहगंज कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार की सुबह उनका शव उनकी बाइक के साथ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भेड़िया पुल के पास मिला। अजय चौहान स्लाइडिंग का कार्य करते थे। उनके 2 पुत्र पवन व अमन और दो पुत्रियां हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। ससुराल में किसी की मौत के कारण पत्नी को छोड़ने गए थे। प्रभारी निरीक्षक कोतवालो फूलपुर सच्चिदानन्द ने बताया कि शव को पंचनामा बना अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वैसे अजय के छोटे भाई संतोष ने दुर्घटना की आशंका व्यक्त करते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!