



“कैफ़ी आज़मी साहब की 23वीं पुण्यतिथि”
फूलपुर, आजमगढ़ | मिजवां वेलफेयर सोसाइटी के समस्त स्टाफ एवं मिजवां गाँव के निवासियों ने मिलकर मशहूर शायर, सामाजिक कार्यकर्ता और मिजवां के सपूत स्वर्गीय कैफ़ी आज़मी साहब को उनकी 23वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम मिजवां स्थित फ़तेह मंज़िल में आयोजित किया गया।
