कविताओं के पाठ जीवन पर आधारित संस्मरणों के साथ हुई 23वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

“कैफ़ी आज़मी साहब की 23वीं पुण्यतिथि”

फूलपुर, आजमगढ़ |  मिजवां वेलफेयर सोसाइटी के समस्त स्टाफ एवं मिजवां गाँव के निवासियों ने मिलकर मशहूर शायर, सामाजिक कार्यकर्ता और मिजवां के सपूत स्वर्गीय कैफ़ी आज़मी साहब को उनकी 23वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम मिजवां स्थित फ़तेह मंज़िल में आयोजित किया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत कैफ़ी साहब की कविताओं के पाठ एवं उनके जीवन पर आधारित संस्मरणों के साथ हुई। उपस्थित लोगों ने उनकी साहित्यिक, सामाजिक और रचनात्मक योगदानों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। मिजवां वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने कहा कि कैफ़ी साहब का सपना था कि मिजवां जैसे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा, समानता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिले। आज उसी दृष्टि को आगे बढ़ाते हुए संस्था गाँव में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है।

गाँव के बुज़ुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर इस श्रद्धांजलि सभा को एक भावपूर्ण आयोजन बना दिया।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!