यूपी बोर्ड परिणाम 12:30 बजे 10वीं-12वीं के नतीजे

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) से जुड़ी सबसे बड़ी खबर सामने आ गई है। लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 को सुबह 12:30 बजे घोषित करेगा। यह घोषणा प्रयागराज स्थित यूपी बोर्ड मुख्यालय में की जाएगी।

लाखों छात्रों की धड़कनें तेज़

इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल मिलाकर करीब 55 लाख छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा संपन्न होने के बाद से ही छात्र और उनके अभिभावक रिजल्ट को लेकर उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे। अब जब परिणाम की तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है, तो छात्रों के बीच उत्साह और घबराहट दोनों का माहौल है।

कहां और कैसे देखें रिजल्ट?

रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र निम्नलिखित वेबसाइट्स पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं:

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।