



संवाददाता मो० इम्तियाज
बिहार : सहरसा सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के सरौनी मधेपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 3 के वार्ड में सरकार द्वारा लोहिया स्वच्छ अभियान चलाये जा रहे हैं, जिसके तहद वार्ड सदस्य कृष्ण कुमार झा ने बीडीओ को आवेदन देकर मुखिया उमा देवी एवं पंचायत सचिव प्रवीण नारायण यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कचरा निपटान हेतु पंचायत में दी गई सभी डस्टबिन घटिया व बेकार क्वालिटी की है। ओर तो ओर डस्टबिन पर किसी भी कम्पनी का नाम तक लिखा हुआ नहीं पाया जा रहा है।यह सब पंचायत सचिव एवं मुखिया के मीली भगत से पंचायत में कच्चा कुडे़ का निपटान हेतु निम्न व बेकार गुनवक्ता के साथ डस्टबिन पर किसी भी प्रकार का ढक्कन भी नहीं दिया गया है। वही वार्ड सदस्य श्री झा ने उक्त मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Author: PhoolpurExpressNews
Post Views: 76