33/11से बृहस्पतिवार को बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति, मरम्मत कार्य के चलते आठ से नौ घंटे गुल रहेगी बिजली

फुलपुर, आज़मगढ़ । स्थानीय तहसील क्षेत्र के तहसील मुख्यालय के नाम से सुदनीपुर ग्राम पंचायत में स्थित 33/11 विद्युत उपकेंद्र पर पाँच एमवीए ट्रांसफार्मर व पैनल के मरम्मत का कार्य करने के लिए दिनांक 30-1-2025 दिन बृहस्पतिवार को सुदनीपुर विद्युत उपकेंद्र से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिद्युत आपूर्ति पूर्णतया बंद रहेगी, जिससे नगर पंचायत क्षेत्र, सुदनीपुर, मेज़वा, बक्सपुर, ऊदपुर, फूलपुर देहात सहित कुछ आंशिक रूप से भी स्थानो पर विद्युत व्यवस्था बाधित रहेगी, इस संबंध में क्षेत्र वासियो की असुविधा पर खेद व्यक्त करते हुए तहसील मुख्यालय उपकेंद्र अवर अभियंता( विद्युत) देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सम्बंधित मरम्मत का कार्य पूर्ण होने के बाद विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!