



3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली की पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 25 जनवरी को पीड़ित मुकेश जो कि पवई थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसने आरोप लगाया कि 8 साल पहले अपनी बहन का विवाह कमलेश जो की फूलपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है के साथ किया था। पीड़ित का कहना है की शादी में दान दहेज भी दिया गया था इसके बावजूद ससुराल वाले लोग कम दहेज मिलने की बात कह कर लगातार मेरी बहन को प्रताड़ित करते थे। ससुराल के लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर मेरी बहन ने 19 जनवरी 2024 को फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पति कमलेश स बिमला नंद सवेरा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की विवेचना सब इंस्पेक्टर गंगाराम बिंद कर रहे थे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी इसी क्रम में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर गंगाराम बिंद ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी बीच पुलिस ने आरोपी पति कमलेश सास विमला देवी और नंद सुबेरा को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना कि आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
